सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को पूर्णिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री 15 सितम्बर को पूर्णिया आ रहे हैं, जिसे सांसद ने पूरे कोशी–सीमांचल के लिए ऐतिहासिक मौका बताया।सांसद ने लिया सभास्थल का निरीक्षणसांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जनसभा स्थल पर पहुँचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के लिए बड़े बदलाव और विकास की राह खोलेगा।”कोशी–सीमांचल के लिए गौरवपूर्ण क्षण”सांसद ने कहा, “हजारों करोड़ की सौगात लेकर प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं। यह पूरे कोशी और सीमांचल क्षेत्र के लिए सम्मान और अवसर की घड़ी है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस जनसभा को सफल बनाएं।स्थानीय नेताओं की मौजूदगीनिरीक्षण के दौरान सांसद के साथ भाजपा के अररिया जिलामहामंत्री आकाश राज, भाजपा नेता कुंदन पौद्दार, नागेश्वर यादव, पूर्व मुखिया मनोज सिंह समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।