सारस न्यूज़, अररिया।
छापामारी अभियान में मौजूद नप कर्मी।
अररिया नगर परिषद के नवपदस्थापित इओ चंद्र प्रकाश राज के आदेश पर सहायक लोक स्वच्छता और अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध शहर स्थित दुकानों में छापेमारी अभियान चलाकर जुर्माना राशि वसूल की गई। जानकारी देते हुए नप के स्वच्छता सहायक आदर्श शिवम उर्फ बब्बू ने बताया कि गुरुवार को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध दुकानों में छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। यह अभियान अररिया नप के इओ के नेतृत्व में नप कर्मियों द्वारा चलाया गया। जिसमें अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित मिठाई दुकान से शुरू होकर हटिया स्थित मछली मार्केट, चावल मार्केट, हटिया रोड से मस्जिद रोड होकर विकास मार्केट से चांदनी चौक तक के फुटकर एवं स्थायी दुकानदारों के दुकान में छापेमारी अभियान चलाया गया। नप कर्मियों द्वारा विभिन्न दुकानों में छापामारी अभियान चलाकर 50 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं दंड स्वरूप में अलग-अलग दुकानदारों से 14 हजार रुपए जुर्माना नकद राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई।।मौके पर विभिन्न टैक्स कलेक्टर सहित अन्य नप कर्मी मौजूद थे। मौके पर टैक्स कलेक्टर अनंत किशोर ठाकुर, जितेंद्र, संजय, मुबारक, तबारक सहित जमादार, चालक, सफाई कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।