सारस न्यूज़, अररिया।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते थानाध्यक्ष राकेश कुमार।
अररिया आरएस थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एक दुकान में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंद्रदेई वार्ड संख्या 07 निवासी तौसीफ आलम उर्फ माजिद पिता मो कलीम के दुकान में छापामारी कर एक देशी कट्टा जब्त किया गया है। इसके बाद आरएस थाना में गिरफ्तार आरोपी तौसीफ आलम से आवश्यक पूछताछ करते हुए उक्त आरोपी पर उचित कागजी कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।