• Thu. Dec 18th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पुलिस ने 120 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

गांजा के साथ गिरफ्तार, चार तस्करों की जानकारी देते एसपी अमित रंजन।

अररिया पुलिस ने एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ, मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। जिसमें मंगलवार को कुंआरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढापीपर स्थित एक मकान से भारी मात्रा में तस्करी कर लाए गए गांजा को बरामद किया है। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुंआरी थाना पुलिस ने 120 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्कर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि कुंआरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के डाढापीपर गांव में गांजा की बड़ी खेप की डिलेवरी होनी है। सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में टीम गठित करते हुए एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकर सिंह, कुंआरी थानाध्यक्ष व डीआईयू की स्पेशल टीम द्वारा थाना क्षेत्र के डाढापीपर निवासी विनोद ततमा के घर छापेमारी कर उजले रंग के 06 बोरी में से 79 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही उक्त घर से संतोष मंडल, विनोद मंडल, महगु मंडल व मिथलेश कुमार राय उर्फ मिथुन को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों के निशानदेही पर मक्के के खेत से तीन अन्य बोरी भी बरामदगी की गई। जिसमें 41 किलोग्राम गांजा पुनः बरामद करते हुए कुल 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित मूल्य लाखों में है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के डभरा खाड़ी टोला वार्ड संख्या 08 व 09 निवासी संतोष मंडल पिता बुचन मंडल, विनोद मंडल पिता नागेश्वर मंडल, महगु मंडल पिता रामानंद मंडल व कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मारुतिपुर पोखर बिंदा वार्ड संख्या 07 निवासी मिथिलेश कुमार राय उर्फ मिथुन पिता बटेश्वर राय शामिल हैं। इस गिरफ्तारी के बाद कुंआरी थाना में कांड संख्या 18/24 दर्ज कराए हुए एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में मौके पर कुंआरी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि संजय कुमार आजाद, पुअनि कुष्णदेव सिंह, पुअनि किशोर चौधरी, सहनी पंकज कुमार शर्मा, पीटीसी सुनिल सिंह राणा, डीआईयू टीम अररिया व कुंआरी थाना के सशस्त्र बल व ग्राम रक्षा दल बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *