सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 164.4 ग्राम स्मैक और एक बाइक के साथ तीन स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया है। इसकी जानकारी अररिया एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज कर बताया गया कि कुंआरी थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 164.4 ग्राम स्मैक के साथ 03 स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार स्मैक कारोबारी में मो सद्दाम हुसैन, आरिफ व मुबारक हुसैन शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार कुंआरी थाना पुलिस को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्ति काले रंग के स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार होकर स्मैक लेकर अररिया से आ रहे हैं। जो सिकटी के तरफ जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही मौजूद गश्ती टीम में शामिल पुलिस अधिकारी के द्वारा बकरा नदी पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने काले रंग के बाइक पर सवार तीन व्यक्ति काफी तेजी से कुंआरी बजार से सिकटी के तरफ जा रहे थे। जैसे ही बाइक चालक स्मैक कारोबारी पुलिस वाहन को आगे वाहन चेकिंग करते देखा। वह पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे कुंआरी थाना पुलिस बल द्वारा तीनों स्मैक कारोबारी व काले रंग के स्पलेंडर प्लस बाइक जिसका पंजीयन संख्या बीआर 11 एम 3966 को घेरा में ले लिया गया एवं तीनों स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं तीनों स्मैक कारोबारी पूर्णिया जिला के डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी गांव निवासी मो सद्दाम हुसैन उम्र 32 वर्ष पिता सफरूद्वीन, अरिफ उम्र 27 वर्ष पिता मुस्ताक अली व मुबारक हुसैन उम्र 25 वर्ष पिता इब्राहिम तेलनिया रहिका पोस्ट बरसोनी थाना डगरूवा जिला पूर्णिया बताया गया। तीनों आरोपी को मौजूद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अररिया पुलिस ने 164.4 ग्राम स्मैक और एक बाइक के साथ तीन स्मैक कारोबारी गिरफ्तार।

Leave a Reply