सारस न्यूज, अररिया।
सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना -एसपी
अररिया जिले के टॉप टेन में शामिल वांछित कुख्यात अपराधी सूरज झा अपने दो साथी के साथ अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के दौरान योजना बनाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर 30 नवंबर को भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साहा के नेतृत्व में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ओर डीआइयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
गठित टीम ने छापेमारी कर वांछित कुख्यात तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी थे:
- सूरज झा (पिता: शैलेंद्र झा), आदिरामपुर वार्ड संख्या 01
- सूरज कुमार शर्मा (पिता: हीरालाल शर्मा), आदिरामपुर वार्ड संख्या 06
- छोटू कुमार मंडल (पिता: श्यामसुंदर मंडल), मनुल्लाहपट्टी वार्ड संख्या 06
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 02 देशी कट्टा, 01 पिस्टल और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि उक्त सभी अपराधियों के खिलाफ लूट, गबन, मद्यनिषेध, मारपीट, और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी सूरज झा के खिलाफ भरगामा थाना में कांड संख्या 219/23, 159/23, 144/21, 506/34 और 07/18 दर्ज हैं। साथी सूरज कुमार शर्मा का रानीगंज थाना कांड संख्या 222/22 में आपराधिक मामला दर्ज है।

इस छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुअनि राजनारायण यादव, पुअनि रूपा कुमारी, डीआइयू शाखा अररिया के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद और नागेंद्र कुमार, सअनि प्रमोद कुमार सिंह, सअनि विभाष कुमार व डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे।