अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में रेलवे गुमटी समीप शराब का सेवन कर पश्चिम बंगाल के दो निवासी हो हंगामा करते पाये गये। जिसे गश्ती के दौरान आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने गिरफ्तार कर ओपी लाया। इसके बाद मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि दोनों की हुई। जिसमें पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर अंतर्गत रायगंज स्थित डोलमा व कांतोष निवासी क्रमश: केचंद्र वर्मन पिता वीरेंद्र वर्मन व अटल वर्मन पिता स्व लगन वर्मन को शराब सेवन का आरोपी बताया गया है। जिसे उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम 37 सी के तहत अप्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 24/23 में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में रेलवे गुमटी समीप शराब का सेवन कर पश्चिम बंगाल के दो निवासी हो हंगामा करते पाये गये। जिसे गश्ती के दौरान आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने गिरफ्तार कर ओपी लाया। इसके बाद मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि दोनों की हुई। जिसमें पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर अंतर्गत रायगंज स्थित डोलमा व कांतोष निवासी क्रमश: केचंद्र वर्मन पिता वीरेंद्र वर्मन व अटल वर्मन पिता स्व लगन वर्मन को शराब सेवन का आरोपी बताया गया है। जिसे उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम 37 सी के तहत अप्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 24/23 में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply