अररिया जिला पुलिस बल को बड़ी मजबूती मिली है, क्योंकि 2020 बैच के 34 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (पुअनि) का व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित कर कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी को तत्काल प्रभाव से उनके नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देना है।
गोपनीय शाखा से जारी पत्र के अनुसार, इन नवपदस्थापित पुअनियों में से मनोज कुमार को सिमराहा थाना, श्यामली कुमारी को घूरना थाना, ज्वाला प्रसाद को बैरगाछी थाना, सरोज कुमार को अररिया थाना, शेख हसीना व अभिषेक कुमार (प्रथम) को रानीगंज थाना भेजा गया है।
इसी क्रम में पंकज कुमार व खुशबू कुमारी को जोकीहाट थाना, सोनी कुमारी व वीरेंद्र कुमार को ताराबाड़ी थाना, विपाशा कुमारी व प्रकाश द्विवेदी को बौसी थाना, मिथुन कुमार शर्मा, रौशन कुमार सिंह व श्यामा सिंह को पलासी थाना, प्रभा कुमारी को महिला थाना, हीरालाल कुमार को नरपतगंज थाना, राज तिवारी व रंजना कुमारी को फुलकाहा थाना तथा मुकेश कुमार व रवि राज को जोगबनी थाना में जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अमित राज व आकाश कुमार को फारबिसगंज थाना, संध्या भारती को सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय अररिया, अभिषेक नारायण ज्योति व अनिल उरांव को कुर्साकांटा थाना, रौशन कुमार व आरती कुमारी को भरगामा थाना, उज्ज्वल कुमार सिंह को सिकटी थाना, रोमा कुमारी को महलगांव थाना, उदयभान कुमार को कुंआरी थाना, मन्नान अंसारी को आरएस थाना अररिया, तथा मनीषा कुमारी व कुंदन कुमार को साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है।
एसपी ने कहा कि इन नवनियुक्त अधिकारियों से जिले में पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाने की अपेक्षा की जा रही है। वहीं, इनकी नियुक्ति से जिले के थानों को नई ऊर्जा और सक्रियता मिलेगी।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला पुलिस बल को बड़ी मजबूती मिली है, क्योंकि 2020 बैच के 34 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (पुअनि) का व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित कर कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी को तत्काल प्रभाव से उनके नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देना है।
गोपनीय शाखा से जारी पत्र के अनुसार, इन नवपदस्थापित पुअनियों में से मनोज कुमार को सिमराहा थाना, श्यामली कुमारी को घूरना थाना, ज्वाला प्रसाद को बैरगाछी थाना, सरोज कुमार को अररिया थाना, शेख हसीना व अभिषेक कुमार (प्रथम) को रानीगंज थाना भेजा गया है।
इसी क्रम में पंकज कुमार व खुशबू कुमारी को जोकीहाट थाना, सोनी कुमारी व वीरेंद्र कुमार को ताराबाड़ी थाना, विपाशा कुमारी व प्रकाश द्विवेदी को बौसी थाना, मिथुन कुमार शर्मा, रौशन कुमार सिंह व श्यामा सिंह को पलासी थाना, प्रभा कुमारी को महिला थाना, हीरालाल कुमार को नरपतगंज थाना, राज तिवारी व रंजना कुमारी को फुलकाहा थाना तथा मुकेश कुमार व रवि राज को जोगबनी थाना में जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अमित राज व आकाश कुमार को फारबिसगंज थाना, संध्या भारती को सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय अररिया, अभिषेक नारायण ज्योति व अनिल उरांव को कुर्साकांटा थाना, रौशन कुमार व आरती कुमारी को भरगामा थाना, उज्ज्वल कुमार सिंह को सिकटी थाना, रोमा कुमारी को महलगांव थाना, उदयभान कुमार को कुंआरी थाना, मन्नान अंसारी को आरएस थाना अररिया, तथा मनीषा कुमारी व कुंदन कुमार को साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है।
एसपी ने कहा कि इन नवनियुक्त अधिकारियों से जिले में पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाने की अपेक्षा की जा रही है। वहीं, इनकी नियुक्ति से जिले के थानों को नई ऊर्जा और सक्रियता मिलेगी।
Leave a Reply