प्रतिनिधि, सारस न्यूज, अररिया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अगुवाई में मुख्यालय स्थित विभिन्न होटलों में उनके द्वारा व अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सभी होटल व लाईन होटल में मंगलवार की मध्यरात्रि छापामारी अभियान चलाया गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी होटल से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। रूटिंग चेकअप में सभी होटल के रजिस्टर सहित एक रूप की सघन जांच की गई है मौके पर थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष, पुअनि अंकुर सहित दर्जनों सशस्त्र बल मौजूद थे।