सारस न्यूज़, अररिया।
गिरफ्तारी तीसरे मुख्य अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन।
बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर एसबीटी धर्मकांटा भदेश्वर के समीप व्यवसायी से गत 21 जुलाई की रात्रि 09 बजे अज्ञात अपराधियों ने 1.5 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल की छिनतई कर ली थी। इसको लेकर पीड़ित ने लिखित आवेदन बथनाहा थाना में दिया था, जिसमें बथनाहा थाना में कांड संख्या 76/24 तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसकी जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि कांड के सफल उदभेदन और लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए उनके द्वारा फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष, बथनाहा थानाध्यक्ष एवं डीआईयू की एक संयुक्त टीम गठित की गई।टीम द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन के बाद कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 23 जुलाई को जोगबनी थाना के मीरगंज वार्ड संख्या 23 निवासी सोहेल अंसारी उर्फ सूरज पिता मोहम्मद हारूण को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लूटी गई राशि में से 05 हजार रुपये बरामद किया गया था। वहीं, गिरफ्तार आरोपी सोहेल अंसारी उर्फ सूरज द्वारा अपने इकरारनामा बयान में अपने दो साथी फारबिसगंज थाना के सैफगंज वार्ड संख्या 07 निवासी संतोष गोस्वामी पिता रघुनंदन गोस्वामी और मटियार वार्ड संख्या 04 निवासी राकेश राय पिता सुरेंद्र राय की संलिप्तता की बात बताई गई। साथ ही, तीनों ने संयुक्त रूप से उक्त लूट की घटना को एक साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
इसमें लूटकांड में वांछित अपराधी संतोष गोस्वामी को फारबिसगंज थाना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सोमवार 05 जुलाई को लूटकांड के मुख्य अपराधी राकेश राय को लूटी गई राशि में से 35 हजार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी में 02 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। इस गिरफ्तारी ओर छापेमारी टीम में पुनि सह फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पुअनि सह थानाध्यक्ष धनोज गुप्ता, पीटीसी विनोद कुमार, पुअनि राज कुमार सहित डीआईयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे।