• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया: गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या का चार दिन बाद खुलासा, अवैध संबंध में अधेड़ आरोपित गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।


नगर थाना क्षेत्र के बांसवाड़ी पंचायत में मकई के खेत से मिली गर्भवती महिला की हत्या मामले का पुलिस ने चार दिन बाद सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर तकनीकी अनुसंधान और पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

24 अप्रैल की संध्या को बांसवाड़ी पंचायत स्थित मकई के खेत से स्थानीय निवासी एक गर्भवती महिला का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। हत्यारे ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतका का मोबाइल फोन भी गायब कर दिया था।

नगर थाना पुलिस ने इस मामले में 25 अप्रैल को कांड संख्या 179/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि हत्या मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें नगर थानाध्यक्ष, डीआईयू टीम के अधिकारी और जवान शामिल थे।

आरोपी की गिरफ्तारी

तकनीकी साक्ष्यों और गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बांसबाड़ी वार्ड संख्या 08 निवासी अब्दुल अहद (55 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर मृतका का गायब मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

हत्या का कारण

पुलिसिया अनुसंधान के अनुसार, अब्दुल अहद और मृतका के बीच पिछले 3-4 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। युवती निकाह करने का दबाव बनाने लगी थी और साथ ही आरोपी से 6 हजार रुपये की भी मांग कर रही थी। निकाह से इंकार करने और रुपये न देने पर युवती ने गर्भवती होने की बात सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। इससे परेशान होकर आरोपी ने 24 अप्रैल की संध्या को युवती को मकई के खेत में बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के उद्देश्य से महिला का मोबाइल भी छुपा दिया गया था।

पुलिस की तत्परता की सराहना

नगर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर चार दिनों के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाने पर स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल है। पुलिस की सक्रियता और तकनीकी अनुसंधान की व्यापक सराहना हो रही है। छापामारी टीम में नगर थानाध्यक्ष पुनि मनीष रजक, अनुसंधानकर्ता पुअनि अंकुर कुमार, डीआईयू प्रभारी पुनि मनोज कुमार, हवलदार सूरज प्रकाश निराला समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


मुख्य बिंदु:

  • प्रेम प्रसंग में निकाह और रुपये की मांग से परेशान होकर आरोपी ने की हत्या।
  • मकई के खेत में बुलाकर गला घोंटकर की गई हत्या।
  • सबूत मिटाने के लिए मोबाइल गायब कर दिया गया।
  • चार दिनों में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *