सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया आरएस थाना पुलिस ने एक कार में भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरएस थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। कार्रवाई में एक होंडा सिटी कार (पंजीकरण संख्या 07 एटी 3646) जब्त की गई है।
सूचना मिलते ही आरएस थाना और डीआइयू टीम ने मुरबल्ला टोल प्लाजा के समीप रेकी की, जहां सूचना के आधार पर एक होंडा सिटी कार से 144 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले में मधुबनी जिले के परकोली वार्ड संख्या 07 निवासी रामदेव यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो बंगाल के दालकोला से शराब लोड कर मधुबनी ले जा रहा था।
तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में एसआइ पूजा कुमारी के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद थे।