Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने किया भरगामा थाना का निरीक्षण।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को भरगामा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन की समस्याओं और थाना संचालन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां लीं।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष और महिला हेल्पलाइन कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई और आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया।

करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण में एसपी ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली और कई कांडों के अभिलेखों की जांच की। लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को तेजी से निष्पादन करने के निर्देश दिए।

एसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश:

  1. गंभीर मामलों के अनुसंधान को प्राथमिकता देने और वैज्ञानिक तरीके से जांच करने पर जोर दिया।
  2. अनुसंधानकर्ताओं को घटनास्थल का निरीक्षण करने की अनिवार्यता बताई, ताकि निर्दोष व्यक्ति न फंसे और दोषियों को सजा मिल सके।
  3. थाने में दर्ज विभिन्न मामलों की समीक्षा कर अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
  4. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने और न्यायालय से जुड़े मामलों का शीघ्र निपटारा करने को कहा।
  5. पुराने लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।
  6. फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने और महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही।
  7. शराब के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया।
  8. संध्या और रात्रि गश्त बढ़ाने और जिले की सीमाओं पर वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।

लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी

एसपी ने पत्रकारों से कहा कि निरीक्षण में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक के सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गई है, और जून 2025 के अंत तक उनका निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी ने यह भी जानकारी दी कि थाना क्षेत्र में दो नए पुलिस चौकियों के लिए स्थान चयनित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

इस मौके पर अनुमंडल डीएसपी मुकेश कुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रूपा कुमारी, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई राजनारायण यादव, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई रौशन कुमार, एसआई रामाशीष राम, एसआई प्रमोद नारायण सिंह, एसआई सिफैत यादव, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई परवेज आलम, एसआई आरती कुमारी, एसआई विपाशा कुमारी, एएसआई विभाष कुमार सिंह, एएसआई मृत्युंजय कुमार और पीटीसी वकील राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *