अररिया आरएस थाना क्षेत्र में दो दिनों के अंतराल पर हुई दो लूटकांड में स्थानीय पुलिस व नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दोनों मामलों की गुत्थी सुलझा ली है। इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी।
पहली लूट: बाइक व मोबाइल लूटा
28 मार्च को बौसी थाना के मिर्जापुर दियारी निवासी मो. ईशा (पिता – रमजानी) अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से अपने होंडा शाइन एसपी बाइक (रजिस्ट्रेशन संख्या BR 38 AF 2608) से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनकी बाइक व एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित के आवेदन पर आरएस थाना में कांड संख्या 56/25, दिनांक 29 मार्च को दर्ज किया गया।
दूसरी लूट: बाइक, मोबाइल और नकदी की छिनतई
30 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के बनगामा निवासी तबरेज आलम (पिता – अफरोज आलम) अपनी बाइक (संख्या BR 11 AH 6986) से जा रहे थे। रात करीब 9:30 बजे चंद्रदेई भभरा पुल के पास पहले से घात लगाए तीन अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा दिखाकर उनकी बाइक, विवो कंपनी का मोबाइल और ₹5000 लूट लिए। पीड़ित के आवेदन पर आरएस थाना में कांड संख्या 57/25, दिनांक 31 मार्च को दर्ज किया गया।
संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार ने सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में डीआईयू, आरएस थानाध्यक्ष और नगर थानाध्यक्ष की एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी, वैज्ञानिक व आसूचना संकलन करते हुए दोनों मामलों में लूटी गई संपत्तियां बरामद कीं।
बरामदगी व अहम तथ्य
🔹 कांड संख्या 56/25: लूटी गई बाइक और एंड्रॉयड मोबाइल बरामद। 🔹 कांड संख्या 57/25: विवो कंपनी का लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद। 🔹 घटना में प्रयुक्त लाल-काले रंग की हीरो ग्लैमर बाइक बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी से चोरी हुई थी, जिसकी नगर थाना में कांड संख्या 101/25, दिनांक 08 मार्च को दर्ज है। 🔹 01 लूटी गई मोबाइल, 01 एप्पल कंपनी का मोबाइल, 01 लूटी गई विवो कंपनी की मोबाइल व 03 अन्य मोबाइल बरामद। 🔹 01 लूटी हुई व 01 चोरी हुई बाइक के अलावा एक अन्य बाइक भी बरामद, जिसका मामला पूर्णिया थाना में दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1️⃣ गुलशन कुमार – गैयारी पंचायत, वार्ड संख्या 15, नगर थाना क्षेत्र (पिता – नरेश यादव) 2️⃣ इमरान सालिक – रामपुर कोदरकट्टी पंचायत (पिता – सालकिन आलम) 3️⃣ फिरोज – चातर पंचायत, तिरहुत बिट्टा (पिता – अलाउद्दीन)
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
🔹 डीआईयू टीम 🔹 आरएस थानाध्यक्ष पुनि अजीत कुमार चौधरी 🔹 नगर थानाध्यक्ष पुनि मनीष कुमार रजक 🔹 अपर थानाध्यक्ष अनि संजीव कुमार 🔹 पुअनि कुमार ऋषिराज 🔹 पुअनि आराधना कुमारी 🔹 पुअनि अंकुर 🔹 आरएस थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि विनोद कुमार 🔹 पुअनि पूजा कुमारी 🔹 पुअनि त्रिपुरारी कुमार 🔹 सअनि गणेश साह
एसपी अंजनी कुमार ने कहा:
“यह सफलता पुलिस की तत्परता व टीमवर्क का नतीजा है। इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा व आमजन का भरोसा पुलिस पर बढ़ेगा। पुलिस अब अन्य संभावित संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुट गई है ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके।”
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र में दो दिनों के अंतराल पर हुई दो लूटकांड में स्थानीय पुलिस व नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दोनों मामलों की गुत्थी सुलझा ली है। इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी।
पहली लूट: बाइक व मोबाइल लूटा
28 मार्च को बौसी थाना के मिर्जापुर दियारी निवासी मो. ईशा (पिता – रमजानी) अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से अपने होंडा शाइन एसपी बाइक (रजिस्ट्रेशन संख्या BR 38 AF 2608) से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनकी बाइक व एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित के आवेदन पर आरएस थाना में कांड संख्या 56/25, दिनांक 29 मार्च को दर्ज किया गया।
दूसरी लूट: बाइक, मोबाइल और नकदी की छिनतई
30 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के बनगामा निवासी तबरेज आलम (पिता – अफरोज आलम) अपनी बाइक (संख्या BR 11 AH 6986) से जा रहे थे। रात करीब 9:30 बजे चंद्रदेई भभरा पुल के पास पहले से घात लगाए तीन अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा दिखाकर उनकी बाइक, विवो कंपनी का मोबाइल और ₹5000 लूट लिए। पीड़ित के आवेदन पर आरएस थाना में कांड संख्या 57/25, दिनांक 31 मार्च को दर्ज किया गया।
संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार ने सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में डीआईयू, आरएस थानाध्यक्ष और नगर थानाध्यक्ष की एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी, वैज्ञानिक व आसूचना संकलन करते हुए दोनों मामलों में लूटी गई संपत्तियां बरामद कीं।
बरामदगी व अहम तथ्य
🔹 कांड संख्या 56/25: लूटी गई बाइक और एंड्रॉयड मोबाइल बरामद। 🔹 कांड संख्या 57/25: विवो कंपनी का लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद। 🔹 घटना में प्रयुक्त लाल-काले रंग की हीरो ग्लैमर बाइक बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी से चोरी हुई थी, जिसकी नगर थाना में कांड संख्या 101/25, दिनांक 08 मार्च को दर्ज है। 🔹 01 लूटी गई मोबाइल, 01 एप्पल कंपनी का मोबाइल, 01 लूटी गई विवो कंपनी की मोबाइल व 03 अन्य मोबाइल बरामद। 🔹 01 लूटी हुई व 01 चोरी हुई बाइक के अलावा एक अन्य बाइक भी बरामद, जिसका मामला पूर्णिया थाना में दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1️⃣ गुलशन कुमार – गैयारी पंचायत, वार्ड संख्या 15, नगर थाना क्षेत्र (पिता – नरेश यादव) 2️⃣ इमरान सालिक – रामपुर कोदरकट्टी पंचायत (पिता – सालकिन आलम) 3️⃣ फिरोज – चातर पंचायत, तिरहुत बिट्टा (पिता – अलाउद्दीन)
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
🔹 डीआईयू टीम 🔹 आरएस थानाध्यक्ष पुनि अजीत कुमार चौधरी 🔹 नगर थानाध्यक्ष पुनि मनीष कुमार रजक 🔹 अपर थानाध्यक्ष अनि संजीव कुमार 🔹 पुअनि कुमार ऋषिराज 🔹 पुअनि आराधना कुमारी 🔹 पुअनि अंकुर 🔹 आरएस थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि विनोद कुमार 🔹 पुअनि पूजा कुमारी 🔹 पुअनि त्रिपुरारी कुमार 🔹 सअनि गणेश साह
एसपी अंजनी कुमार ने कहा:
“यह सफलता पुलिस की तत्परता व टीमवर्क का नतीजा है। इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा व आमजन का भरोसा पुलिस पर बढ़ेगा। पुलिस अब अन्य संभावित संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुट गई है ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके।”
Leave a Reply