• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया: छात्रा से जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव, महिला समेत तीन गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।


अररिया नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला ने अपने जान-पहचान की कॉलेज छात्रा को बहाने से घर बुलाकर, जबरन अवैध शारीरिक संबंध बनाने और देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया। छात्रा के साहस और सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई। नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पूरी घटना का विवरण

ताराबाड़ी निवासी 18 वर्षीय छात्रा बीए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा यादव कॉलेज में दे रही थी और परीक्षा के दौरान वह अपनी सहेली के किराए के कमरे में रह रही थी। शनिवार को जब सहेली घर चली गई, तो छात्रा अकेली रह गई। इसी दौरान ब्यूटी पार्लर कोर्स के दौरान जान-पहचान में आई महिला श्वेता कुमारी ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया, यह कहते हुए कि वह अपनी बेटी के साथ अकेली है।

शाम करीब 5 बजे छात्रा श्वेता के घर पहुंची। वहां पहले से एक पुरुष अजय यादव (35 वर्ष) मौजूद था, जिसे श्वेता ने अपना जीजा बताया। कुछ देर बाद अजय यादव बाहर खाना लाने गया और लौटते समय संजीव सुमन (30 वर्ष) नामक एक और युवक को अपने साथ ले आया। दोनों युवक क्रमशः भरगामा थाना क्षेत्र के मोजहा वार्ड संख्या 03 और रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा वार्ड संख्या 03 के निवासी बताए जा रहे हैं।

रात के भोजन के दौरान आरोपितों ने शराब पीनी शुरू कर दी और छात्रा के विरोध करने पर उसे भी जबरन शराब पिलाई गई। भोजन के बाद श्वेता कुमारी ने छात्रा को संजीव सुमन के साथ कमरे में सोने के लिए कहा। छात्रा ने मना कर दिया और सिर दर्द का बहाना बनाकर दूसरे कमरे में चली गई। इसके बाद संजीव सुमन जबरन उसके कमरे में घुस आया और उस पर हमला करने लगा।

छात्रा की सूझबूझ से टली अनहोनी

छात्रा ने समय रहते अपने दोनों भाइयों को मोबाइल से लोकेशन भेज दी। रात करीब 1:30 बजे तीनों भाई मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपितों ने गेट बंद कर लिया, लेकिन एक भाई दीवार फांदकर अंदर घुसा और गेट खोल दिया। आरोप है कि श्वेता कुमारी, अजय यादव और संजीव सुमन ने छात्रा के भाइयों से गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया।

किसी तरह छात्रा और उसके भाई वहां से जान बचाकर भागे और नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्वेता कुमारी, अजय यादव और संजीव सुमन को गिरफ्तार कर लिया।

छात्रा ने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि यदि उसके भाई समय पर नहीं पहुंचते, तो महिला की मौजूदगी में दोनों युवक उसके साथ दुष्कर्म कर सकते थे और उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने की साजिश थी।

पुलिस की कार्रवाई

नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि छात्रा के फर्द बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ थाना कांड संख्या 182/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।


मुख्य बिंदु:

  • कॉलेज छात्रा को बहाने से बुलाकर जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया गया।
  • शराब पिलाने और मारपीट कर देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई।
  • छात्रा की सूझबूझ और भाइयों के समय पर पहुंचने से बची बड़ी अनहोनी।
  • नगर पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *