अररिया की बेटी मनीषा राज को झारखंड के गुमला में आयोजित दो दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बडिंग (नवोदित) साइंटिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर फॉर सोशल एंड एनवायर्नमेंटल रिसर्च (सीएसईआर) रांची झारखंड के सहयोग से आईक्यूएसी, केओ कॉलेज, गुमला, झारखंड व सोसाइटी ऑफ रथानो बोटैनिस्ट लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले एथनोबोटनी, पर्यावरणीय स्थिरता व बहुविषयक अनुसंधान (आईसीईईएसएमआर-2023) पर आयोजित दो दिन की अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएसईआर की अकादमिक परिषद ने जीव विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अररिया की बेटी मनीषा राज को सम्मानित किया है।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया की बेटी मनीषा राज को झारखंड के गुमला में आयोजित दो दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बडिंग (नवोदित) साइंटिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर फॉर सोशल एंड एनवायर्नमेंटल रिसर्च (सीएसईआर) रांची झारखंड के सहयोग से आईक्यूएसी, केओ कॉलेज, गुमला, झारखंड व सोसाइटी ऑफ रथानो बोटैनिस्ट लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले एथनोबोटनी, पर्यावरणीय स्थिरता व बहुविषयक अनुसंधान (आईसीईईएसएमआर-2023) पर आयोजित दो दिन की अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएसईआर की अकादमिक परिषद ने जीव विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अररिया की बेटी मनीषा राज को सम्मानित किया है।
Leave a Reply