सारस न्यूज़, अररिया।
पलासी के मवेशी व्यवसायी लूट और हत्याकांड सहित आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
रानीगंज थाना क्षेत्र में अगस्त 2024 में पलासी निवासी मवेशी व्यवसायी से लूट और हत्याकांड, पेट्रोल पंप लूटकांड सहित अन्य कई मामलों के वांछित कुख्यात अपराधी सरोज कुमार यादव को रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। यह अपराधी जिला और अंतरजिला स्तर पर आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था।
शनिवार को सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानीगंज पुलिस को 3 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया जिले के टॉप 10 वांछित कुख्यात अपराधी सरोज कुमार यादव, जो रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा वार्ड संख्या 12 का निवासी है, किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने घर आया है। सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष, डीआईयू और एसटीएफ की टीम गठित की गई। इस टीम ने छापेमारी करते हुए वांछित अपराधी सरोज कुमार यादव को 01 देशी कट्टा और 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अपराधी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ रानीगंज थाना में कांड संख्या 172/21, 354/24, 134/17, 113/17, मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना कांड संख्या 02/21, सुपौल जिले के पिपरा थाना कांड संख्या 33/21, 45/21, और जदिया थाना कांड संख्या 141/19 में मामले दर्ज हैं।
इस छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष पुनि निर्मल कुमार यादवेंदु, अपर थानाध्यक्ष पुअनि कनक लता, पुअनि मदन राय, सअनि चंदन कुमार, सअनि राकेश राय, डीआईयू शाखा के पुअनि विवेक प्रसाद, पुअनि नागेंद्र कुमार, डीआईयू टीम और सशस्त्र बल शामिल थे। इस गिरफ्तारी से रानीगंज और आसपास के इलाकों में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।