सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर रामपुर मुसहरी टोला चौक के समीप दो स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात आठ अपराधियों ने धान लोड ट्रैक्टर को हथियार के दम पर लूट कर फरार हो गए। मामले को लेकर बरदहा थाना क्षेत्र के डेरहुआ गांव निवासी रामानंद यादव ने नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ट्रैक्टर मालिक द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि उनके ट्रैक्टर चालक कांग्रेस कुमार शर्मा, उनके आयशर ट्रैक्टर पर धान लोड कर बेचने के लिए गुलाबबाग मंडी जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर मुसहरी टोला के समीप दो स्कॉर्पियो पर सवार आठ हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए रोकने का इशारा किया। जैसे ही चालक ने गाड़ी रोकी, हथियारबंद दो अपराधी स्कॉर्पियो से उतरकर आए और ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर से उतारकर उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर स्कॉर्पियो पर बैठा लिया।
स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पीड़ित चालक को दो से तीन घंटे तक शहर में घुमाने के बाद एक अज्ञात स्थान पर उतार दिया और कहा कि ट्रैक्टर को अनलोड करके गोढ़ी चौक नहर के समीप छोड़ दिया जाएगा। जब चालक ने अपनी आंखों से पट्टी हटाई, तो उन्होंने खुद को जीरो माइल के पास पाया। बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान पर ट्रैक्टर की तलाश करने पर ट्रैक्टर वहां नहीं मिला।
पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि लूटे गए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 38 जीए 6039 है, जो उनकी पत्नी ललिता देवी के नाम से पंजीकृत है। मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।