प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में धरती आबा-जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) योजना के तहत जागरूकता फैलाने और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आयोजित की गई।
बैठक में विशेष रूप से 15 नवम्बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-जागरूकता शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम टॉउन हॉल अररिया के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में कुल 14 विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रत्येक विभाग द्वारा अपने योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, पम्पलेट और बुकलेट का वितरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान जनजातीय समाज के सभ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों, कला प्रेमियों, उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।