सारस न्यूज़, अररिया।
प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में इको क्लब “मिशन फॉर लाइफ” के अंतर्गत बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक पहल की गई। इस पहल में कला शिक्षक और मूर्तिकार राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय परिसर में नवनिर्मित सदन के समीप खाली स्थल पर सफाई अभियान चलाकर बच्चों के हाथों अमरूद का फलदार वृक्ष लगाया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व और उसकी उपयोगिता पर बच्चों से चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान कला शिक्षक राजेश कुमार के साथ वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अबू तालिब और मोहम्मद मुस्ताक ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अमरूद का वृक्ष न केवल फल प्रदान करता है, बल्कि इसकी कोमल पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। यह पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने में भी सहायक है।
अभियान में प्रशांत कुमार यादव, चंदन राम, मनोज, चंदू राम और अन्य ने सहयोग किया। छात्र राजा कुमार चौधरी, शादान आलम, अशरफ और फिजा हुसैन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कला शिक्षक की अपील राजेश कुमार ने बच्चों और सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनके संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास बच्चों के भीतर पर्यावरण शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक प्रेरणा पैदा कर सकता है, जिससे आने वाले समय में स्वस्थ जीवन की कल्पना साकार हो सके।
विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने शिक्षकों और बच्चों द्वारा चलाए गए इस जागरूकता अभियान को सराहनीय बताया और इसे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कदम कहा। ऐसे अभियान बच्चों में न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं।