सारस न्यूज़, अररिया।
प्रधानमंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कला शिक्षक एवं मूर्तिकार राजेश कुमार ने विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर नींबू के पौधे लगाए।
विद्यालय परिसर में स्थित भोजनालय के समीप बच्चों के हाथों नींबू के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। कला शिक्षक राजेश कुमार एवं कैटरिंग प्रभारी धीरज कुमार ने बच्चों को बताया कि नींबू का पौधा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि इससे विटामिन-सी सहज रूप से प्राप्त होती है।
राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के भोजनालय के समीप नींबू का बागान विकसित करने का यह नवाचार पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रयास में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
इस मिशन में 32 छात्र-छात्राओं के अलावा कार्यालय अधीक्षक सतीश कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार, धोनी कुमार, चंदू राम, अमित कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी बताया।
इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उनके संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस. के. झा ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया यह प्रयास सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।
विद्यालय में आयोजित यह पर्यावरण शिक्षा पहल निश्चित रूप से स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।