सारस न्यूज़, अररिया।
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, अररिया के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में नशा मुक्ति दिवस 2024 के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने की।
इस अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभागीय पदाधिकारियों, कर्मचारियों और जीविका दीदियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा, “नशा मुक्ति दिवस हमें हर प्रकार के नशे से मुक्त होकर स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। हमें इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, उत्पाद अधीक्षक अररिया, एसएसबी अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं। कार्यक्रम ने समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया।