अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 29वां मैच डीसीए ग्रीन और आयुष 11 के बीच खेला गया। आयुष 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 29.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से सुजल ने 37 रन, संतोष ने 29 रन और सौरव ने 28 रन का योगदान दिया। डीसीए ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन संगम और अंकित ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अक्षय ने 2 विकेट चटकाए।
जवाबी पारी में डीसीए ग्रीन ने 28.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित राज ने 36 रन, गौरव ने 25 रन, और अंकित ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। आयुष 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृत्युंजय, राज, और मनोज ने 2-2 विकेट झटके।
इस रोमांचक मैच में डीसीए ग्रीन के अमन संगम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका अशोक मिश्र और अनामी शंकर ने निभाई। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार व ग्राउंड्समैन राजेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अगला मैच: मंगलवार को एफसीए ए और हामिद क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा, जो काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 29वां मैच डीसीए ग्रीन और आयुष 11 के बीच खेला गया। आयुष 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 29.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से सुजल ने 37 रन, संतोष ने 29 रन और सौरव ने 28 रन का योगदान दिया। डीसीए ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन संगम और अंकित ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अक्षय ने 2 विकेट चटकाए।
जवाबी पारी में डीसीए ग्रीन ने 28.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित राज ने 36 रन, गौरव ने 25 रन, और अंकित ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। आयुष 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृत्युंजय, राज, और मनोज ने 2-2 विकेट झटके।
इस रोमांचक मैच में डीसीए ग्रीन के अमन संगम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका अशोक मिश्र और अनामी शंकर ने निभाई। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार व ग्राउंड्समैन राजेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अगला मैच: मंगलवार को एफसीए ए और हामिद क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा, जो काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
Leave a Reply