प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वृद्ध जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर की तैयारी और सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को अस्पताल प्रबंधक डॉ. नाजिश अहमद नियाज और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों और डाटा ऑपरेटरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि 70 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन मंगलवार से शुरू होने वाले इस शिविर में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। शिविर निरंतर चलता रहेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से आरोग्य मित्र सुधा कुमारी, आदिल इमाम, जयप्रकाश मंडल, विजय कुमार जयसवाल, सूरज कुमार शर्मा, रूपेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।