सारस न्यूज, अररिया ।
पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट सत्र 2024-25 का शुभारंभ अररिया कॉलेज के स्टेडियम में प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक, खेल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, प्रो अमित कुमार, डॉ. बृजकिशोर राम, डॉ. सफीक, डॉ. नोमान हैदर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में पीयू से संबद्ध 08 से 10 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त से शुरू होकर 02 सितंबर तक आयोजित होगी, जिसमें एकल एवं डबल्स टूर्नामेंट अररिया कॉलेज के स्टेडियम में खेला जाएगा।
मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने बताया कि खेल को खेल भावना से खेलकर आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। पहले की तुलना में खेल में अपना भविष्य बनाया जा सकता है। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि खेल-कूद का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। यह शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए अनिवार्य है।कॉलेज के प्रधानाचार्य, खेल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का आगाज किया। इस कार्यक्रम में पीयू के पीटीआई अनिल कुमार, बैडमिंटन कोच रुपेश कुमार, कन्हैया मिश्रा, संतोष कुमार, अररिया कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी मौजूद थे।