सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा: प्रखंड क्षेत्र के महथावा-सैफगंज मुख्य मार्ग स्थित फुटानी चौक के समीप रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वैन में क्रूरतापूर्वक भरे गए 23 मवेशियों को पकड़ा और भरगामा थाना की पुलिस को सौंप दिया। इस कार्रवाई से इलाके में पशु तस्करी को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
बिना दस्तावेज़ भरे गए थे मवेशी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों पिकअप वैन में मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर लादा गया था, और उनके पास न तो पशु खरीद-बिक्री का कोई वैध दस्तावेज़ था, न ही यह स्पष्ट था कि मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था।
घटना में सक्रिय बजरंग दल कार्यकर्ताओं में राकेश परिहार, निक्की यादव, दिव्यांशु, पंकज यादव, सुमन साह और धीरज कुमार शामिल थे, जिन्होंने पुलिस की मदद से वाहनों को थाना पहुँचाया और पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने की पुष्टि, जारी है जांच
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि “पशु व्यापार स्वयं में अवैध नहीं है, लेकिन मवेशियों को अमानवीय तरीके से ले जाना, ‘पशु क्रूरता अधिनियम’ के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।”
फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है, और पूरे मामले की कानूनी जांच-पड़ताल जारी है।
संदेहास्पद बयान, तस्करी की आशंका
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वाहन चालकों ने पूछताछ में बार-बार भ्रामक व विरोधाभासी बयान दिए। कभी वे एक जगह का नाम लेते, तो कभी किसी और स्थान या व्यक्ति का हवाला देते। इससे पूरे मामले में पशु तस्करी की आशंका और गहरी हो गई है।