Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंधन बैंक कर्मी लूट कांड: एक बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई स्कूटी बरामद

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज: फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग पर दुगच्छी मोड़ के पास 25 नवंबर 2024 को बंधन बैंक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई स्कूटी भी बरामद कर ली। गिरफ्तार बदमाश की पहचान रचिकेत कुमार उर्फ टिंकू उर्फ कैलू (पिता – सुबोध यादव, निवासी – जगता धनहा, वार्ड संख्या 02, थाना – रानीगंज) के रूप में हुई है।

घटना का विवरण

बंधन बैंक में आरओ पद पर कार्यरत रेशमी कुमारी (निवासी – भदेश्वर, वार्ड संख्या 04, थाना – बथनाहा) 25 नवंबर को अपने भाई आदित्य आनंद के साथ स्कूटी (BR 38 U 5248) से रानीगंज से फारबिसगंज लौट रही थीं। जैसे ही वे दुगच्छी मोड़ के पास पहुंचीं, तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी को रोका और मारपीट करते हुए हथियार के बल पर स्कूटी, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए

घटना के बाद पीड़िता ने फारबिसगंज थाने में प्राथमिकी संख्या 706/24 दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने इस मामले में पहले 19 फरवरी को एक आरोपी अमित कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता – महेंद्र बहरदार, निवासी – जगता खरसाही, वार्ड संख्या 12, थाना – रानीगंज, जिला – अररिया) को गिरफ्तार किया था। अमित कुमार के पास से लूटी गई मोबाइल बरामद कर ली गई थी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इसके बाद, अमित कुमार से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रचिकेत कुमार को उसके आवास (जगता वार्ड संख्या 02) से गिरफ्तार कर लिया

बदमाशों ने लूट की घटना कबूली, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

गिरफ्तार दोनों आरोपियों अमित कुमार और रचिकेत कुमार ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस अब घटना में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश में सघन अभियान चला रही है

पुलिस की कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस सफल छापेमारी अभियान में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, सब इंस्पेक्टर राजा बाबू पासवान, अमरेंद्र कुमार सिंह, सअनि रवि प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे

👉 लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीसरे आरोपी की तलाश जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *