Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भरगामा प्रखंड को मिली 43 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, सांसद प्रदीप सिंह ने किया शिलान्यास।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: भरगामा प्रखंड के विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 10 नई ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। ये सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाएंगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, विभागीय अधिकारी, भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं का विकास, विशेषकर सड़कों का निर्माण, किसी भी क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक उन्नति का आधार होता है।

उन्होंने बताया कि वर्षों से लंबित पड़ी इन परियोजनाओं को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जिससे न सिर्फ आवागमन की सुविधा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी।

सांसद प्रदीप सिंह ने दावा किया कि अररिया जिला अब सड़क यातायात के मामले में राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास अब सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह ज़मीनी हकीकत बन चुका है।

इन सड़कों का होगा निर्माण

सांसद ने बताया कि जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ है, उनमें सुकेला मोड़ से खजुरी होते हुए हरिपुर कला तक, पीडब्ल्यूडी रोड से चौहान टोला पैकपार, कुजरा टोला, हसनपुर से आदिवासी टोला, सोनापुर, अकेला मोड़ से हरूआ टोला, सरपंच टोला से हिंगुआ गोद ईस्ट टोला, जयनगर से राम टोला, नया भरगामा से रतनपट्टी तथा मवेशी हाट से नंदग्राम तक की सड़कें शामिल हैं।

इन सड़कों के निर्माण से भरगामा प्रखंड के सुदूर गांवों की मुख्य सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन, व्यापार, पढ़ाई और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी।

स्थानीय विधायक ने भी सरकार की मंशा को दोहराते हुए कहा कि प्राथमिकता हर गांव तक सड़क, बिजली और स्वच्छ जल पहुंचाना है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, आकाश राज, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास की गति और तेज़ होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *