Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में राहुल गांधी ने उठाया जाति गणना का मुद्दा, युवाओं को मिले रोजगार, यात्रा का रहा लक्ष्य।

सारस न्यूज, अररिया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने सोमवार को बंगाल से बिहार में प्रवेश किया। किशनगंज की अवाम को संबोधित करने के बाद उनका काफिला अररिया के लिए बढ़ा। हजारों की भीड़ और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वे अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट प्रखंड के चरघरिया पहुंचे। वहां सड़क पर घंटों इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ का अपने रथ से ही अभिवादन करते हुए काफिला बैरगाछी होते हुए अररिया जीरो माइल पहुंचा। बैरगाछी में राहुल गांधी का काफिला नहीं रुकने से वहां के लोगों में मायूसी देखी गई। इधर, राहुल गांधी के अररिया जीरो माइल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां वें पदयात्रा करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन किया। कुछ देर के बाद उनका काफिला एसपी अमित रंजन और एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारीओ के साथ वर्मा सेल, हॉस्पिटल रोड होते हुए चांदनी चौक पहुंचा।

बिहार में यात्रा के दूसरे पड़ाव पर राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश तभी तरक्की करेगा, जब एक श्रमिक को भी वही सम्मान मिलेगा जो सम्मान किसी उद्योगपति को मिलता है। इस यात्रा का लक्ष्य  है बेरोजगार लोगों को रोजगार मिले। इसी लक्ष्य के लिए हम न्याय की महायात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा, पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी की है, उसके बाद दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय का नंबर आता है। मैं ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं। वे केंद्रीय बजट को नियंत्रित करते हैं। मैं बिहार में ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि 90 अधिकारियों में से केवल 03 ओबीसी हैं। इस प्रकार ओबीसी के लिए बहुत कम पैसा आवंटित किया गया है, इसीलिए हमने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम की बात कही है। भारत को अब पता होना चाहिए कि देश में ओबीसी और दलितों की सही आबादी कितनी है। इसलिए हम भारत में जाति जनगणना चाहते हैं। राहुल ने कहा, पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी। लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल ही क्यों कर रहे हैं..? हमने कहा देश में बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। इसलिए हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए यह यात्रा निकाली। इस यात्रा से हिन्दुस्तान की राजनीति पर एक बहुत बड़ा असर पड़ा है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है। उसके खिलाफ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं। नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। एक तरफ बीजेपी-आरएसएस के लोग नफरत से देश को बांटने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हम मोहब्बत की बात करते हैं। राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने की बात कही।

अररिया पहुंचने पर यह रहा रूट
अररिया जिले की सीमा चरघरिया में प्रवेश के बाद जोकीहाट, बैरगाछी, जीरोमाइल पहुंचे। जीरोमाइल से काफिला पदयात्रा करते हुए आजाद एकेडमी चौक से अस्पताल चौक, कांग्रेस कार्यालय चौक से चांदनी चौक पहुंचा। चांदनी चौक पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। सभा के बाद काली मंदिर पहुंचकर मां खडगेश्वरी व खड़गेश्वर बाबा की पूजा अर्चना की। काली मंदिर के साधक नानू बाबा से आशीर्वाद लेते हुए गोढ़ी चौक होकर एमलडीपीके यादव कॉलेज स्थित रात्रि विश्राम स्थल पहुंचे। मंगलवार की सुबह 08 बजे यादव कॉलेज से अररिया बस स्टैंड होकर गैयारी पहुंचेंगे जहां सभा करेगें। इसके बाद वे पूर्णिया के लिए प्रस्थान करेगें।

प्रशासनिक महकमा पूरे अलर्ट मूड में
इधर राहुल गांधी के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक महकमा अलर्ट मूड में रहा। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। रविवार को निवर्तमान एसपी अशोक कुमार सिंह और सोमवार को नवपदस्थापित एसपी अमित रंजन ने पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहुल गांधी के रूटों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *