सारस न्यूज, वेब डेस्क।
भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या चार में शुक्रवार शाम भूमि को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कुल पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने घटना के संबंध में एक-दूसरे के खिलाफ भरगामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
एक पक्ष की ओर से पीड़ित गंगिया देवी ने थाने को दिए आवेदन में बताया कि जब वह शाम को खेत में धान की फसल देखने के बाद घर लौट रही थीं, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें रोककर अपशब्द कहे और झगड़ा शुरू कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।