प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
दहेज हत्या का मुख्य आरोपी दबोचा, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला व पुरुष रंगेहाथ पकड़े गए
भरगामा, 26 फरवरी 2025 – भरगामा पुलिस ने रात्रि छापेमारी अभियान के तहत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने दहेज हत्या के एक फरार मुख्य अभियुक्त को दबोचने के साथ ही अवैध शराब के धंधे में लिप्त एक महिला और एक पुरुष को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वहीं, न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने पर एक वारंटी को हिरासत में लिया गया।
छापेमारी में कौन-कौन गिरफ्तार हुए?
🔹 उर्मिला देवी (पति – मीताराम ऋषिदेव, निवासी – खजूरी मिलिक, वार्ड संख्या 6) को 1 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया।
🔹 वीरेंद्र सरदार (पिता – स्व. भागवत सरदार, निवासी – जयनगर, वार्ड संख्या 8) को 10 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔹 मंटू चौधरी उर्फ सचिन चौधरी (पिता – नरेश चौधरी, निवासी – मानुलहपट्टी, वार्ड संख्या 6) दहेज हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त था और फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
🔹 लालचंद पासवान उर्फ मथुरानंद पासवान उर्फ विश्वजीत पासवान (निवासी – मानुलहपट्टी, वार्ड संख्या 6) को न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में हिरासत में लिया गया।
पुलिस की सक्रियता से अपराधियों पर कसा शिकंजा
इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष राकेश कुमार कर रहे थे। उनके साथ अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रविंद्र कुमार सिंह, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रुपा कुमारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।