Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क्लिनिक से घर लौटते समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत।

सारस न्यूज़, अररिया।

रातभर दुर्घटनास्थल पर पड़ा रहा शव, किसी को नहीं मिली जानकारी?

सुबह ग्रामीणों ने देखा, 112 पुलिस वाहन को दी सूचना

नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव नहर के समीप रविवार की रात एक युवक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में युवक और उसकी बाइक नहर के बगल में करीब 25 फीट गड्ढे में गिर गए।

रातभर पड़ा रहा शव, किसी को नहीं लगी भनक

बाइक संख्या बीआर 38एफ 5245 पुल के निचले हिस्से से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक का सिर पुल से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चूंकि यह क्षेत्र सुनसान था, इसलिए रात में किसी राहगीर या स्थानीय ग्रामीण को दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली। सुबह जब ग्रामीण अपने घरों से निकले, तो किसी ने पुल के नीचे शव देखा और तुरंत 112 पुलिस वाहन को सूचना दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही एसआई सुरेंद्र ठाकुर और चालक करण सिंह 112 पुलिस वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था। पुलिस ने शव को पलटाने के बाद उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया।

स्थानीय मुखिया माणिकचंद सिंह और परिजनों ने बताया कि मृतक युवक अररिया में एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का प्रशिक्षण ले रहा था। देर रात वह काम से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

मृतक की पहचान और पारिवारिक जानकारी

मृतक युवक की पहचान रामपुर कोदरकट्टी के कुसियारगांव पंचायत अंतर्गत आजमनगर गांव, वार्ड संख्या 02 निवासी सन्नी पासवान (पिता – ठाकुर पासवान उर्फ सिकंदर पासवान) के रूप में हुई।

112 पुलिस वाहन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और आजाद नगर हाई स्कूल के सामने स्थित एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का काम सीख रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *