• Tue. Dec 23rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनएच-27 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज–नरपतगंज मुख्य मार्ग स्थित एनएच-27 पर पलासी कजला पुल के समीप सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान पलासी वार्ड संख्या 06, थाना नरपतगंज निवासी 52 वर्षीय विजय यादव, पिता दामोदर यादव के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय यादव चकरदहा बाजार से सब्जी खरीदकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों एवं परिजनों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाज में शामिल डॉक्टरों में डॉ. संतोष कुमार भगत एवं अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. मुन्ना कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा। मौके पर मौजूद लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास करते नजर आए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एएसआई ईश्वर मांझी पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *