Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा नेता के भाई ने तीन नामजद और अन्य कुछ लोग के खिलाफ हत्या करने की दर्ज कराई प्राथमिकी।

सारस न्यूज़, अररिया।

पप्पू झा के मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी ने स्पेशल टीम का किया गठन।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा की गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में शिवपुरी के एक मकान से शव बरामदगी हुई थी। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को मृतक के भाई राकेश कुमार झा ने नगर थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 371/24 में मृतक के भाई ने तीन नामजद एवं अन्य कुछ लोगों के खिलाफ पप्पू झा की हत्या किये जाने का आरोपी लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक के भाई ने कहा है कि बुधवार को दिन के लगभग 02 बजे उनके भाई राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा को शिवपुरी वार्ड संख्या 09 निवासी रौशन कुमार ठाकुर, सुनील कुमार झा एवं खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी संजीव कुमार मिश्रा उर्फ टुल्लू मिश्रा सहित अन्य कुछ लोगों ने मृतक को पार्टी के नाम पर घर से बुलाकर ले गये।

जब देर रात तक उनका भाई घर नहीं लौटा तो वे लोग खोजबीन शुरू करना शुरू किये। लेकिन पप्पू झा का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसने भाई के मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया। लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था। इसके बाद रात्रि लगभग 10 बजकर 17 मिनट पर मृतक की पत्नी मनीषा झा ने मोबाइल पर कॉल की तो उनका फोन लगा। तब उनके भाई राजीव कुमार झा ने बताया कि यहां पर दोगला सब हमें जान नहीं दे रहा है। उसके बाद तभी वो मोबाइल रौशन ठाकुर ने लिया एवं कहने लगा कि आधा घंटा में चाचा चले जायेगे। सब ठीक-ठाक है। उसके आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब उनका भाई वापस नहीं आया तो वे लोग पुनः खोजबीन करना शुरू किए। लेकिन उनके भाई को पप्पू झा से कोई संपर्क नहीं हुआ। अगले दिन गुरुवार की सुबह फिर वे लोग काफी खोजबीन करना शुरू किए। लेकिन परिवार वालों को पप्पू झा से कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद अचानक घर के बगल के सड़क केएन गुप्ता के मकान के सामने भीड़ लगी थी। जिसका मेन गेट बंद था एवं उनके भाई का शव सीढ़ी के बगल में पड़ा था। मृतक राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा के भाई राकेश कुमार झा ने आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्तियों ने ही उनके भाई की हत्या की है। आवेदन मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इधर एसपी अमित रंजन ने भाजपा नेता पप्पू झा के मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की है। स्पेशल टीम पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे खंगाल रही है। साथ ही टेक्निकल अनुसंधान में सीडीआर को भी खंगाला जा रहा है। वैज्ञानिक अनुसंधान से भी सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

विसरा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है लैब।

एसपी ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के शरीर से कई अंगों का सैंपल लेकर विसरा जांच के लिए भी लैब भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। अमित रंजन, एसपी, अररिया

विसरा जांच क्या है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने या किसी भी तरह का शक होने पर मौत के कारण जानने के लिए एक प्रक्रिया के तहत काम किया जाता है। इसमें पोस्टमार्टम करने के दौरान शव के विसरल पार्ट यानि किडनी, लीवर, दिल, पेट के अंगों का सैंपल लिया जाता है। इसे विसरा कहते हैं। इस विसरे को जांच के लिए केमिकल एक्जामिनर के पास भेजा जाता है।

स्पेशल टीम मिले साक्ष्य के अनुसार कर रही अनुसंधान।

मिले साक्ष्य के अनुसार गठित स्पेशल टीम अनुसंधान कर रही है। स्ट्रिंग ऑपरेशन जल्द शुरू किया जायेगा। रामपुकार सिंह, एएसपी सह सदर एसडीपीओ, अररिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *