Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख की रंगदारी की मांग।

सारस न्यूज, अररिया।

लोकप्रिय भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है और उनके जीवन पर खतरा जताया गया है। सांसद ने इस संबंध में अररिया नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लेटर पैड पर लिखित रूप में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2024 को दोपहर 01:51 बजे उनके मोबाइल नंबर 8287978430 पर नेपाली मोबाइल नंबर +9779819067748 से दो बार कॉल आया, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उक्त नेपाली नंबर से उन्हें एक धमकी भरा मैसेज मिला।

इस मैसेज में लिखा था, “प्रदीप सिंह एमपी, तुम्हें ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। यह मेरी आखिरी चेतावनी है। मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ और 10 लाख रुपये जेल गेट पर पहुंचाओ, नहीं तो अररिया जिले में कहीं भी, कभी भी ग्रेनेड, बम और गोलियों की बौछार से उड़ा देंगे… विनोद राठौड़।”

सांसद ने बताया कि उन्होंने यह मैसेज 01 सितंबर 2024 को देखा। उन्होंने यह भी कहा कि वे पहले से ही दिनेश राठौड़ और उसके गैंग के निशाने पर हैं, और इस तरह की धमकियां उन्हें पहले भी मिल चुकी हैं। सांसद ने नगर थानाध्यक्ष से इस गंभीर मामले पर तुरंत संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उनके आवेदन के साथ धमकी भरे मैसेज की छायाप्रति भी संलग्न की गई है। इसके आधार पर अररिया नगर थाना में 02 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कांड संख्या 459/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *