• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की कार्यशाला का भव्य आयोजन, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन।

सारस न्यूज़, अररिया।


भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, अररिया में रविवार को भाजपा सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सोशल मीडिया संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन उन्होंने एवं मंडल सह संयोजक पुष्कर झा ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यशाला में पार्टी की केंद्रीय सोशल मीडिया टीम से पधारे बिहार भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अरुण यादव, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक रवि सिंह, राधा रमन, एवं क्षेत्रीय प्रभारी शशि शेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से की गई।

सोशल मीडिया की भूमिका पर जोर

कार्यशाला को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “आज सोशल मीडिया एक प्रभावशाली माध्यम बन चुका है। हमें इसका सकारात्मक उपयोग करते हुए एनडीए सरकार की जनहितकारी योजनाओं और कार्यों को घर-घर तक पहुँचाना है। साथ ही युवाओं को यह भी बताना है कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय बिहार की स्थिति कैसी थी।”

वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहभागिता

इस अवसर पर जिला महामंत्री आकाश राज, राजेन्द्र यादव, जिला मंत्री कनकलता देवी, आईटी सेल संयोजक संतोष झा, सोशल मीडिया सह संयोजक विरेन्द्र आनंद समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

कई युवा कार्यकर्ता रहे मौजूद

कार्यशाला में सोशल मीडिया व आईटी सेल के सह संयोजक अभिषेक मिश्रा, दिलीप मंडल, गोविंद सिंह, जय नारायण यादव, श्याम कुशवाहा, नीरज कुमार (कार्यालय मंत्री), आदर्श पंडित, संतोष पंडित, राजकुमार साह, बिभाष केसरी, अभिनंदन कुमार, कौशिक सिंह, सागर, अभिनाश, शैलेश, अमन, गुलाबचंद, मुकेश, गौरव सिंह, शुभम सहित अनेक युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यशाला का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए पार्टी की ऑनलाइन रणनीति को और मजबूत बनाना तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जनसमर्थन को अधिकतम स्तर तक पहुँचाना रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *