Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

29 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव को ले कर तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन, मत पेटियों की हो रही रंगाई

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज प्रखंड में आगामी 29 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस चुनाव में प्रखंड के 20 पैक्स में अध्यक्ष और प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में मत पेटियों की रंगाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इस बार चुनाव में लगभग 90 मतदान केंद्रों पर 223 मत पेटियां तैयार की गई हैं, जिनमें से सभी को चुनाव स्थल पर भेजने की तैयारी की जा रही है।

चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, और अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। ये अधिकारी चुनाव के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।

पैक्स चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए 147 उम्मीदवार मैदान में

फारबिसगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के तहत 20 पैक्स में कुल 58 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 89 उम्मीदवार प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। इन चुनावों में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दिन-रात प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, मतदाताओं की चुप्पी ने सभी उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय बना दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन मतदान के दिन क्या परिणाम आएंगे, यह भविष्य के गर्भ में है।

निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवार

इसके बावजूद, एक पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए केवल एक उम्मीदवार के नामांकन के कारण वह निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। वहीं, प्रबंध कारिणी सदस्य पद पर 139 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैक्स चुनाव में कुल 305 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें से 15 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया और 3 के नामांकन पत्र रद्द किए गए।

विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए चुनावी हलचल तेज

वहीं, प्रबंध कारिणी सदस्य पद पर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति/जन जाति वर्ग के लिए चुनावी हलचल तेज हो गई है। सामान्य वर्ग में 112 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें से 67 निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बने हुए हैं। इसी तरह, पिछड़ा वर्ग में 31 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 18 निर्विरोध चुने गए और 13 चुनावी मुकाबले में हैं। अति पिछड़ा वर्ग में 50 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिसमें 27 निर्विरोध निर्वाचित हुए और 23 चुनावी मुकाबले में हैं। अनुसूचित जाति/जन जाति वर्ग में 35 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें से 27 निर्विरोध निर्वाचित हुए और 8 चुनाव मैदान में हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल

पैक्स चुनाव को लेकर फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है। सभी उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। चुनावी मौसम में यह चर्चा का विषय बन चुका है कि किस उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *