सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया सदर प्रखंड के मजगामा गांव में नेहरू युवा केंद्र और अंबेडकर युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 के सदस्य लालू यादव और आर्मी ऑफिसर राजेंद्र कुमार मांझी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 400 मीटर रिले रेस, कबड्डी और फुटबॉल मैच आयोजित किए गए।
- रिले रेस: छात्रा वर्ग में खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी और अमेरिका कुमारी की टीम विजेता रही। छात्र वर्ग में फैजल, अबू बकर, शिवम और शुभम की टीम ने जीत दर्ज की।
- कबड्डी: मजगामा की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता।
- फुटबॉल: फाइनल मुकाबले में स्टार क्लब लहटोरा की टीम ने जीत हासिल की।
कार्यक्रम में अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार मंडल ने कहा, “वर्तमान दौर में खेल के माध्यम से बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। प्रखंड स्तर से शुरुआत कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है।” विजेता टीमों को मुख्य अतिथि लालू यादव और राजेंद्र कुमार मांझी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन मंडल, प्रदीप मंडल, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू आलम, रवि कुमार, सुमन कुमार, पीयूष कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित थे। मजगामा में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया गया, जो खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक रहा।