Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रक्तदान महादान है और रक्तवीर सच्चे वीर हैं : डाॅ अखिलेश।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

अररिया जिले के मिल्की डुमरिया के रहनेवाले पूर्व डीएसपी डाॅ अखिलेश कुमार के आवास पर “लाइफ सेवियर फाउंडेशन” के रक्तवीरों को सम्मान देने के लिए वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में अररिया जिले के सुदूर इलाकों से आए लगभग एक सौ रक्तवीरों को लाइफ सेवियर फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ अखिलेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान फॉन्डेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव आदित्य भगत, कोषाध्यक्ष रजत रंजन, जयनन्दन यादव, धनंजय सिंह, अमर कुशवाहा आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार ने फाउंडेशन के कार्यों और विगत वर्ष के उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताते हुए वहां उपस्थित सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। अपने वक्तव्य में पूर्व डीएसपी डाॅ अखिलेश ने मौजूद रक्तवीरों और लाइफ सेवियर फाउंडेशन के ऑफिस बीयरर्स की तारीफ में कई बातें कही। उन्होंने  रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों को रक्तदान से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों से भी रूबरु कराया। डाॅ अखिलेश ने जोर देकर कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। अतः अठारह वर्ष से ऊपर सभी स्वस्थ्य पुरुष और महिला को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि इससे किसी न किसी व्यक्ति को नई जिंदगी मिलती हैं। उन्होंने वहां उपस्थित तमाम लोगों खासकर युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस नेक कार्यक्रम से जुडें और समाज में रचनात्मकता को बढ़ावा दें। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अररिया जिले में युवाओं के बीच शिक्षा के प्रचार प्रसार को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *