• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीएमजीएफ की केंद्रीय टीम ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में फाइलेरिया क्लिनिक व पैथोलॉजी सेंटर का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज़, अररिया।

कालाजार उन्मूलन में देशभर में प्रथम स्थान पर रहे अररिया जिले के प्रयासों की हुई सराहना


फारबिसगंज: बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) की केंद्रीय टीम ने मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा कर फाइलेरिया क्लिनिक, पैथोलॉजी सेंटर और संपूर्ण अस्पताल परिसर का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

टीम में गेट्स फाउंडेशन दिल्ली से डॉ. मानिक रिलान, पिरामल फाउंडेशन से डॉ. विशाल डोगरा, प्रीति कुमारी, आनंद कश्यप, और अंशु कुमार राय शामिल थे। सभी ने संयुक्त रूप से अस्पताल परिसर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और सेवाओं की गुणवत्ता की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान टीम ने फाइलेरिया क्लिनिक और पैथोलॉजी सेंटर की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और वहाँ कार्यरत लैब तकनीशियन (LT) और अन्य स्टाफ से फीडबैक लिया। इसके पश्चात टीम हरिपुर पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) भी पहुंची, जहां सुविधाओं और सेवाओं का अवलोकन किया गया।

कालाजार उन्मूलन में देश में नंबर 1 बना अररिया जिला

निरीक्षण से पहले BMGF टीम ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में अररिया जिले में कालाजार के सफल उन्मूलन पर चर्चा की गई।

डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि,

“कुछ वर्षों पूर्व अररिया में प्रतिवर्ष लगभग 4000 कालाजार के मामले सामने आते थे। लेकिन लगातार स्प्रे अभियान और जनजागरूकता के चलते यह संख्या घटते-घटते अब केवल एक मामले तक रह गई है।”

उन्होंने बताया कि कालाजार उन्मूलन में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। उनके माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया गया और समय-समय पर स्प्रे की सूचना दी गई।

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान की घोषणा

डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा अररिया जिला को ₹35 लाख के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है, जो कि कालाजार उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए है। आवश्यक दस्तावेजों को केंद्र सरकार को सौंपने की प्रक्रिया पर भी केंद्रीय टीम ने मार्गदर्शन दिया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण:

  • डॉ. अजय कुमार सिंह – जिला वेक्टर बॉर्न डिज़ीज नियंत्रण पदाधिकारी
  • डॉ. आशुतोष कुमार – अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक
  • प्रवीण कुमार – अस्पताल प्रबंधक
  • डॉ. राजीव कुमार बसाक – पीएचसी प्रभारी
  • सईद उज्जमा – बीएचएम
  • अमरेंद्र कुमार अमर, हेमंत कुमार, दीपक कुमार, प्रफुल कुमार दास – बीबीडीएस
  • सीताराम – सीएचओ
  • नीलम कुमारी – एएनएम
  • परमानंद ऋषिदेव – हरिपुर पंचायत के मुखिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *