सारस न्यूज़, अररिया।
गिरफ्तार अपराधी के साथ जानकारी देते एसपी अमित रंजन।
महलगांव गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 15 मई को दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ताहा चौक से पेचेली निवासी मदन विश्वास पिता अर्जुन विश्वास व अभिषेक कुमार पिता श्रवण विश्वास का अपहरण कर लिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से अपहृत के परिजनों से 08 लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही थी। इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए उनके निर्देश पर टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अररिया सर्कल इंस्पेक्टर व नगर थानाध्यक्ष, जोकीहाट, महलगांव व बैरगाछी थानाध्यक्ष सहित डीआईयू की स्पेशल टीम की चार अलग-अलग टीम गठित की गई। तकनीकि व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मिल रही सूचना संकलन के बाद छापेमारी कर अपहृत मदन विश्वास पिता अर्जुन विश्वास को पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र खाता घाट व अपहृत अभिषेक कुमार पिता श्रवण विश्वास को पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौनी हटिया से अपहरण के 18 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। इस बरामदगी व छापेमारी के क्रम में दोनों अपहरणकर्ता में पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र कुसहा वार्ड संख्या 09 निवासी संजर पिता साबिर व पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र छपरैली निवासी मुस्तकीम पिता जहरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त 02 बाइक व मोबाइल की भी बरामदगी की गई है। एसपी ने बताया कि दोनों अपहृत की बरामदगी के बाद महलगांव थाना में 16 मई को कांड संख्या 29/24 के तहत नामजद प्राथमिकी कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में गिरफ्तारी टीम में अररिया सर्कल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, चुनाव कोषांग प्रभारी सह पुनि राजेश कुमार, महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता, बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जूली सहित डीआईयू की टीम व सशस्त्र बल शामिल थे।