Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 11 मई को, अररिया के 15 केंद्रों पर होगा आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 02/22 के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 11 मई 2025 (रविवार) को एकल पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अररिया जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक संपन्न होगी।

परीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक एवं महिला दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल समेत संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा मार्गदर्शिका के अनुरूप दायित्वों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हो।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • ई-एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थियों को केवल आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई बॉल पेन का प्रयोग करना होगा।
  • प्रश्न-पुस्तिका परीक्षा समाप्ति के बाद ले जाने की अनुमति होगी।

सुरक्षा और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था

  • परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर, IRIS कैप्चरिंग एवं फेशियल रिकग्निशन जैसी तकनीक की व्यवस्था की गई है।
  • किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, कलम, व्हाइटनर, ब्लेड, कैलकुलेटर आदि लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • परीक्षार्थियों की तीन-स्तरीय तलाशी व्यवस्था लागू होगी — मुख्य प्रवेश द्वार, परीक्षा कक्ष एवं सीट पर बैठने के बाद गहन जांच।
  • महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कर्मियों द्वारा ही की जाएगी।

नियंत्रण कक्ष और जिम्मेदार अधिकारी

  • जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय स्थित दूरभाष संख्या 06453-222309 पर सक्रिय रहेगा।
  • वरीय प्रभारी: श्री शंभू कुमार रजक (सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई)।
  • प्रभारी पदाधिकारी: श्री सानियाल कुमार (जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी)।
  • विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी: अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया।
  • परीक्षा संचालन की निगरानी: अपर समाहर्ता, अररिया।

इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों से सहयोग की अपील की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *