• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जयनगर-रघुनाथपुर में चोरों का कहर, एक ही रात में छह ठिकानों पर बड़ी चोरी से हड़कंप।

सारस न्यूज़, अररिया।


भरगामा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती गुरुवार की रात जयनगर और रघुनाथपुर हाट में चोरों ने छह अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में इतनी बड़ी चोरी की वारदातों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जयनगर वार्ड संख्या 9 में स्थित तीन बंद पड़े घरों में चोरों ने सुनियोजित तरीके से ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान चुरा लिए। पंकज कुमार झा, अखिलेश कुमार झा और निलेश झा के मकानों में हुई इस चोरी में चोरों ने मुख्य गेट और कमरों के ताले तोड़कर घर के भीतर से सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र और लगभग पचास हजार रुपये नकद चुरा लिए। शुक्रवार सुबह उस समय घटना का खुलासा हुआ जब एक पड़ोसी ने पंकज झा के घर का टूटा हुआ गेट देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी ने भरगामा थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीनों भाई लंबे समय से बाहर रह रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

इसी रात रघुनाथपुर स्थित मवेशी हाट परिसर की तीन दुकानों में भी चोरी की वारदात हुई। मो. सद्दाम के जनरल स्टोर, रामविलास यादव की पान दुकान और विमल विभाकर की किराना दुकान से चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। दुकानों के ताले तोड़कर चोर सभी कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदारों ने घटना की जानकारी भरगामा थाना को दी और पांच संदिग्ध व्यक्तियों पर संदेह जताते हुए लिखित शिकायत सौंपी।

भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं को लेकर आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर लिया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों पर छह ठिकानों पर हुई चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *