मदनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सहित 15 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बीडी चौक की तरफ से शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मदनपुर-सिकटी मुख्य मार्ग पर कसैला पुल के समीप वाहन जांच लगाया गया। इसी दौरान बीडी चौक की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह बाइक लेकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। उसकी डिक्की से पचास पीस नेपाली लीची शराब बरामद की गई। कुल शराब 15 लीटर है। बताया गया कि गिरफ्तार कारोबारी मदनपुर निवासी स्व. बोकाई सिंह का पुत्र कैलाश सिंह है। गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
सारस न्यूज, अररिया।
मदनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सहित 15 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बीडी चौक की तरफ से शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मदनपुर-सिकटी मुख्य मार्ग पर कसैला पुल के समीप वाहन जांच लगाया गया। इसी दौरान बीडी चौक की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह बाइक लेकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। उसकी डिक्की से पचास पीस नेपाली लीची शराब बरामद की गई। कुल शराब 15 लीटर है। बताया गया कि गिरफ्तार कारोबारी मदनपुर निवासी स्व. बोकाई सिंह का पुत्र कैलाश सिंह है। गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Leave a Reply