सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से एक शराब कारोबारी को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड से 20 लीटर देशी शराब के साथ नगर थाना क्षेत्र स्थित बिन टोल वार्ड संख्या 08 निवासी नरेश महतो पिता मंगल महतो को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। जहां कागजी उचित कार्रवाई करते हुए उक्त शराब कारोबार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।