• Fri. Jan 9th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेताजी सुभाष स्टेडियम के कायाकल्प की उठी मांग, सांसद को सौंपा गया छह सूत्री ज्ञापन।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर नेताजी सुभाष स्टेडियम के समग्र विकास को लेकर छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिले के प्रमुख खेल मैदानों, विशेषकर नेताजी सुभाष स्टेडियम की बदहाल स्थिति से सांसद को अवगत कराया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अररिया शहर के केंद्र में स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम जिले की खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, लेकिन लंबे समय से रखरखाव के अभाव में इसकी सुविधाएं जर्जर हो चुकी हैं। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।

ज्ञापन में स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बने पांच जर्जर कमरों व शौचालयों तथा अन्य दो पुराने शौचालयों को ध्वस्त कर नए सिरे से निर्माण कराने की मांग की गई। इसके साथ ही शौचालयों में नई टंकी, दरवाजे, नल, पैन और यूरिनल की व्यवस्था, अंडरग्राउंड जल पाइपलाइन को नए भवन से जोड़ने तथा पूरे स्टेडियम में पर्याप्त रोशनी के लिए चार हाईमास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा गया।

इसके अलावा स्टेडियम के पीछे चारदीवारी से घिरे खाली क्षेत्र में खेल से संबंधित निर्माण कार्य शुरू करने की मांग भी की गई, ताकि भविष्य में निर्माण सामग्री के कारण खिलाड़ियों और सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी या चोट न हो।

मांगों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। इस पर क्रिकेट संघ के सदस्यों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व काउंसलर ओम प्रकाश जायसवाल, सदस्य नंदन ठाकुर, पूर्व कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *