Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, महथावा बाजार में कैंडल मार्च का आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।


जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की स्मृति में बुधवार की शाम भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में एक भावपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के डेलीगेट एवं मंडल उपाध्यक्ष रघुनंदन साह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कैंडल मार्च की शुरुआत महथावा बुद्ध चौक से हुई, जो महथावा बैंक मोड़ तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र, युवा वर्ग, व्यापारी तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां थामकर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मार्च के दौरान पूरे वातावरण में गूंज उठे नारे –
“आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों को नमन”, तथा “भारत माता की जय”। उपस्थित जनसमूह ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी व निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर रघुनंदन साह ने कहा,

“यह हमला केवल जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सशक्त आवाज़ बुलंद करनी होगी।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा,

“निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह हमला न केवल निंदनीय है, बल्कि यह मानवता के खिलाफ किया गया कायरतापूर्ण कृत्य है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।”

इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया, नित्यानंद मेहता, भाजपा नेता दीपक कुमार ‘मुन्ना’ यादव, संजय मेहता, जयनाथ शर्मा, शशिकांत राय, समाजसेवी सुमन सिंह, प्रकाश मंडल, यदुनंदन झा उर्फ यदू झा, अनमोल कुंवर तथा सक्सेस कोचिंग संस्थान के छात्र एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

कार्यक्रम का समापन आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतला दहन और दो मिनट के मौन के साथ किया गया, जहां सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *