Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीमार पिता को देखने गए जदयू नेता के घर नगदी सहित लाखों के आभूषण की चोरी।

सारस न्यूज़, अररिया।

  • बंद पड़े घर से नगद 05 लाख और 20 लाख के आभूषण की हुई चोरी – जदयू नेता
  • नगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 निवासी और जदयू के किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू के घर बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जदयू नेता ने नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की निंदा करते हुए इसे चोरी नहीं बल्कि डकैती करार दिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद पड़े घर से लगभग 04 से 05 लाख रुपये की नगदी और अनुमानित 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की है।

मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने नगर थाना पुलिस के समक्ष आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जदयू नेता ने बताया कि वे अपने बीमार पिता को देखने चंद्रदेई स्थित अपने पैतृक निवास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गए हुए थे। गुरुवार सुबह जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पाया कि गोदरेज में रखे सामान पलंग पर बिखरे पड़े थे और गोदरेज में रखे लगभग 04 से 05 लाख रुपये नगदी और लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।

इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 और नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि फिलहाल पीड़ित जदयू नेता सफाकुर्र रहमान उर्फ लड्डू द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन उन्होंने संध्या बेला में आवेदन देने की बात कही है। आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, इस बड़ी चोरी की घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग अपने सामान और जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब समाज के रसूखदार लोगों के घर में इतनी बड़ी चोरी हो सकती है, तो आम लोगों के घर की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *