सारस न्यूज़, अररिया।
आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय को देश के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया है।
सांसद ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक विषयों की कैबिनेट समिति द्वारा लिया गया, जो यह सिद्ध करता है कि केंद्र सरकार देश और समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है। सांसद ने प्रधानमंत्री को इस साहसिक निर्णय के लिए धन्यवाद भी दिया।
उन्होंने कहा कि, “जातीय जनगणना का यह निर्णय न केवल सामाजिक न्याय की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह देश की नीतियों को अधिक समावेशी और डेटा-आधारित बनाने में भी मददगार साबित होगा।”
सामाजिक समरसता को मिलेगा बल
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आगे कहा कि पूर्व में जब केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण प्रदान किया था, तब भी समाज में व्यापक स्वीकार्यता और सकारात्मकता देखने को मिली थी और किसी प्रकार का सामाजिक तनाव उत्पन्न नहीं हुआ। उन्होंने विश्वास जताया कि जातीय जनगणना भी इसी तरह समाज में संतुलन और समरसता लाने का काम करेगी।
सांसद का मानना है कि इससे सरकार को वास्तविक सामाजिक और आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करने में सहायता मिलेगी, जिससे योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सकेगा।