सारस न्यूज़, अररिया।
वार्ड संख्या 16 में आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए मुख्य और उप मुख्य पार्षद, अन्य के साथ।
नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत वार्ड संख्या 16 में 24 लाख 23 हजार 403 रुपये की लागत से पूर्व विधायक जनार्दन यादव के घर से सोनावत के घर तक बनने वाले आरसीसी नाला का निर्माण कार्य मंगलवार को नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद रहीं, जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 16 की पार्षद काजल गुप्ता ने की।
शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में नाला, सड़क, और कलभट के निर्माण की आवश्यकता है, वहां यह कार्य कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि लोगों को आवागमन और जल निकासी में कोई परेशानी न हो और जल जमाव की समस्या से निजात मिले। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्य को गति दी जा रही है।
वार्ड संख्या 16 में नाला निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
शिलान्यास समारोह के मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, वार्ड संख्या 16 की पार्षद काजल गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि गौरव कुमार गुप्ता, संतोष मिश्रा, संजय डाबड़ीवाला, शमी अहमद उर्फ मोहन बाबा, अमित कुमार मिश्रा, संवेदक आकाश गौरव उर्फ डिक्कू सिंह, सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।